पीलीभीत में हुई जांच तो शाहजहांपुर में भी खुला कोरोना का खाता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली से भतीजे को देखकर लौटी बुजुर्ग महिला ने बीसलपुर में कराई जांच 

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना की चौथी लहर में केसों की संख्या बढ़ने लगी है। पीलीभीत में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब शाहजहांपुर का खाता भी जिले से ही खुला है। शाहजहांपुर जिले की एक बुजुर्ग महिला ने तबियत खराब होने पर अपनी कोरोना जांच कराई थी। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकली है।

रिपोर्ट आने के बाद जब संक्रमित बुजुर्ग महिला को ट्रेस करने के बाद मामले की सूचना वहां की टीम को दे दी गई है। हालांकि अभी तक शाहजहांपुर में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला था। लेकिन इस महिला के संक्रमित आने के बाद वहां भी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक हो गई है।

शाहजहांपुर जिले के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव कुंडा गांव निवासी 58 वर्षीय राजवती दो दिन पहले अपनी भतीजी को देखने के लिए बरेली के अस्पताल में गई थी। जहां से वापस आने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इस पर वह तीन जनवरी को पीलीभीत जिले के तहसील पर बनी बीसलपुर सीएचसी में दवा लेने के लिए पहुंची थी।

चूंकि संक्रमित महिला का गांव बीसलपुर से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर है। इस वजह से वह यहां दवा लेने के लिए चली आई थी। जहां ओपीडी में बैठे डॉक्टर ने दवा देने के साथ-साथ उनकी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कर दी थी। जांच होने के बाद इकट्ठा होने के बाद बीएसएल लैब की जांच के लिए भेज थे।

जहां जांच में बुजुर्ग महिला संक्रमित मिली। शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। क्योंकि चौथी लहर में न्यूरिया क्षेत्र में एक युवक भी पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकल चुका है। सुबह ही टीम संक्रमित को ट्रेस करने में जुट गई। जब रिपोर्ट में दर्ज नंबर पर कॉल कर जानकारी ली गई तो पता चला कि संक्रमित महिला शाहजहांपुर जिले की रहने वाली निकली।

टीम ने ट्रेस करने के बाद मामले की जानकारी सीएमओ डॉ. आलोक कुमार को दी। जिसके बाद सीएमओ ने मामले की जानकारी शाहजहांपुर सीएमओ को दी। इधर, महिला के संक्रमित आने के बाद शाहजहांपुर में कोरोना का पहला केस सामने आया है। जिसके बाद शाहजहांपुर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। 

बीसलपुर में महिला ने जांच कराई थी। जांच में वह पॉजिटिव मिली है। संक्रमित महिला का गांव बॉर्डर से लगा हुआ है।इसलिए अधिकतर लोग बीसलपुर में ही आते हैं। मरीज मिलने के बाद मामले की सूचना वहां के अफसरों को दे दी गई है---डॉ. आलोक कुमार सीएमओ

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नामचीन रेस्टोरेंट की पनीर की सब्जी में निकली सूड़ी, हंगामा

संबंधित समाचार