22 साल पुराने मामले में MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार को किया तलब, दर्ज होंगे बयान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ जेल में मारपीट की दर्ज हुई थी रिपोर्ट 

लखनऊ, अमृत विचार। बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। बांदा जेल में बंद मुख्तार पर यूपी में कई मुक़दमे चल रहे हैं। वहीं अब एक मुकदमें में एमपीएमएलए कोर्ट ने उसे बयान दर्ज कराने को लेकर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये मामला लखनऊ जेल में हुई मारपीट से जुड़ा है। इस मामले की एफआईआर साल 2000 में राजधानी के आलमबाग थाने में दर्ज कराई गयी थी।  

मिली जानकारी के अनुसार साल 2000 में लखनऊ जेल में बंद मुख़्तार अंसारी पर आरोप लगा था कि उसने अपने चार साथियों के साथ पेशी से वापिस आते हुए एक कैदी की बुरी तरह पिटाई की थी। इसमें उसका सहयोग चार और कैदियों ने किया। पिटने वाले कैदी को बचने के लिए पहुंचे जेलर और डिप्टी जेलर को मुख्तार ने धमकी देते हुए कहा था कि तुम लोग कल का सूरज नहीं देखोगे। इस पूरे मामले में 29 मार्च साल 2000 को मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़ितों की गवाही दर्ज हो चुकी है और अब मुख्तार अंसारी को गवाही दर्ज कराने के लिए 13 जनवरी को एमपीएमएलए कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है।      

ये भी पढ़ें -  हमीरपुर: छेड़खानी के विरोध में युवकों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, पुलिस ने 9 को दबोचा

संबंधित समाचार