बरेली: बड़ौदा यूपी बैंक में 54 लाख का गबन, प्रधान रोकड़िया, सहायक प्रबंधक पर रिपोर्ट
बंद पड़े 121 खातों काे सक्रिय कर निकाल ली रकम, प्रबंधन ने जांच कराई तो हुआ खुलासा
बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार। बड़ौदा यूपी बैंक की नवाबगंज नगर शाखा में प्रधान रोकड़िया और सहायक प्रबंधक ने बंद पड़े 121 खातों को सक्रिय कर उनमें मौजूद 54 लाख रुपये निकालकर गबन कर लिया। बैंक प्रबंधन के जांच कराने पर मामला खुलने के बाद शाखा प्रबंधक ने प्रधान रोकड़िया और सहायक प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
शाखा प्रबंधक जगदीश कुमार की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक प्रधान रोकड़िया प्रिंस कुमार और सहायक प्रबंधक दारा सिंह मीणा ने बैंक भवन मालिक के बेटे महेंद्र कुमार और बैंक मित्र यतेंद्र कुमार के साथ फर्जीवाड़ा कर 24 अगस्त 2020 से 18 नवंबर 2022 के बीच 121 खाताधारकों के खातों से उन्हें कोई जानकारी दिए बगैर 49 लाख 26 हजार 500 रुपये की रकम निकाल ली। ये खाते बंद पड़े थे जिन्हें आरोपियों ने शातिराना ढंग से बिना किसी वैध औपचारिकता के सक्रिय किया और फिर उनमें मौजूद जमा राशि निकाल ली।
आरोप है कि ए दिसंबर 2022 को प्रधान रोकड़िया प्रिंस ने गंगाराम और लक्ष्मण प्रसाद के केसीसी खातों से भी तीन लाख 82 हजार रुपये निकाल लिए। खाता रोटेट करने के लिए नकद जमा की गई 25 हजार 600 की धनराशि भी नहीं छोड़ी। इसी दिन सर्वेश कुमार के बचत खाते से 99 हजार 900 रुपये निकाले गए। आरोपी महेंद्र को इस धनराशि में से साढ़े चार लाख और धौरेरा निवासी बैंक मित्र यतेंद्र पाल को 50 हजार रुपये दिए गए।
बैंक प्रबंधन ने जांच कराई तो बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पूरे खेल का पर्दाफाश हो गया। प्रधान रोकड़िया प्रिंस को निलंबित किया जा चुका है। सहायक प्रबंधक दारा सिंह मीणा फरार हो गया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस साक्ष्यों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मानसिक अस्पताल की ओपीडी को लगी ठंड, 20 फीसदी घटे मरीज
