CBI: APPSC नौकरी रिश्वत मामले में की एक और प्राथमिकी दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ईटानगर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) में नौकरी के लिए रिश्वत मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की है तथा वह औपचारिक रूप से मामले की जांच करेगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - बिहार: जाति और आर्थिक गणना का काम शुरू, होगा दो चरणों में पूरा

विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) के पुलिस अधीक्षक अनंत मित्तल ने बताया कि सीबीआई ने 2014 से एपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सभी अनियमितताओं से संबंधित मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की। एसआईसी मामले में जांच कर रही है और उसने 39 सरकारी अधिकारियों समेत अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मित्तल ने कहा, ‘‘एसआईसी को 2014 से एपीपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में 36 शिकायत मिली हैं। सभी मामलों को मिलाकर एक करने के बाद जांच शुरू हुई और इसी के तहत 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में से 39 सरकारी सेवक हैं और आवश्यक विभागीय कार्यवाही के लिए गिरफ्तारी की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है।

राज्य सरकार ने हाल में प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के अलावा मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एसआईसी ने एपीपीएससी नौकरी के लिए रिश्वत मामले में पांच और छह जनवरी को छह उपनिरीक्षकों (सिविल) और एक सहायक अभियंता को भी गिरफ्तार किया था। 

ये भी पढ़ें - कोचिंग सेंटर के बाहर गोली चलाने वाले दो नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार 

संबंधित समाचार