बिहार: जाति और आर्थिक गणना का काम शुरू, होगा दो चरणों में पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटना। बिहार में जाति और आर्थिक गणना का काम शनिवार से शुरू हो गया।आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जाति और आर्थिक गणना का काम दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में मकानों की गिनती होगी । उसके बाद जाति आधारित गणना और आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण का काम होगा । पहला चरण 07 जनवरी से 21 जनवरी तक होगा और उसके बाद दूसरा चरण 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा।

ये भी पढ़ें - कोचिंग सेंटर के बाहर गोली चलाने वाले दो नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार 

इस काम पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इस राशि में वृद्धि भी की जा सकती है । जाति आधारित गणना कराने की जिम्मेदारी सामान्य प्रशासन विभाग को दी गई है और इसके लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में सामने आए 214 नए मामले, जानिए देश में कैसी है अभी Corona की स्थिति

संबंधित समाचार