अयोध्या: स्वास्थ्य शिविर में नहीं पहुंचे मरीज, डाक्टर करते रहे इंतजार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, सोहावल/ अयोध्या। एक तो कड़ाके की ठंड और दूसरे प्रचार-प्रसार का अभाव। नतीजा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित मेगा शिविर में मरीज नहीं पहुंचे। चिकित्सक पूरे दिन मरीजों की राह देखते रहे। 

शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में मानसिक रोग मेगा कैम्प का आयोजन किया गया था। स्वास्थकर्मी और जिले से आये मानसिक रोग चिकित्सकों को मरीजों का इंतजार शाम तक बना रहा। डॉ शिशिर वर्मा के साथ कैम्प में जिला मानसिक रोग विभाग की पूरी टीम कैम्प में मौजूद रही लेकिन गलन भरी ठंड और जानकारी के अभाव में मरीजों की आमद न के बराबर रही। सीएचसी प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया ठंड के कारण मरीज कैम्प में कम पहुँचे। उन्होंने बताया कि फिर भी 45 मरीजों का पंजीकरण किया गया है।

ये भी पढ़ें -  अयोध्या: पानी का हो सदुपयोग, नहीं तो होगा जल संकट :कुलपति

संबंधित समाचार