बरेली : देर रात खाना खाकर कमरे में सोने गए युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के तिलक कॉलोनी का रहने वाला एक युवक सुबह अपने कमरे में मृत पड़ा मिला, जिसे देख परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं जब युवक के मामा को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक का अंतिम क्रिया होने जा रहा था। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:-बरेली: पत्नी ने पति की गला रेतकर की हत्या, प्रेमी संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम

कमरे में मृत मिला युवक
मृतक युवक की मां निर्मला पत्नी स्वर्गीय कमल गुप्ता ने बताया कि बीती देर रात यशपाल (उम्र 23) खाना खाकर छत पर बने कमरे में ब्लोअर हीटर चला कर सो गया था। जब सुबह वह सोकर नहीं उठा तो परिवार के लोगों ने आवाज दी। आवाज देने पर कमरे से जब कोई जवाब नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो यश मृत पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। वहां ब्लोअर चल रहा था जिससे उसकी मौत हो गई। 

शमशान भूमि से पुलिस शव को कब्जे में लिया
यश की मौत से परिवार में हड़कंप मच गया। जानकारी रिश्तेदारों को दी गई। परिजन सिटी शमशान भूमि में यश की अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर रहे थे। तभी वहां पहुंचे युवक के मामा सनी ने जब अपने भांजे को देखा तो उसके शरीर पर नीले निशान पड़े हुए थे ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने उसको मौत के घाट उतारा है। जिस पर मृतक युवक के मामा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है।

हत्या की आशंका
बता दें मृतक के पिता का निधन हो चुका है। वह अपनी सौतेली मां के साथ घर में रहता था। वहीं मृतक युवक की सौतेली मां को लेकर तरह हत्या की अंशका जताई जा रही है। हालांकि खुलकर तो नहीं लेकिन ऐसी चर्चांए हैं।

ये भी पढ़ें:-बरेली : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़े गए अभियुक्त, चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार