बहराइच: आग लगने से चार मवेशी झुलसे, एक की मौत, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, कैसरगंज, बहराइच। जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र गौसपुर गांव में रविवार को शार्ट सर्किट से फूस के मकान में आग लग गई। जिसमें चार मवेशी झुलस गए। इलाज के दौरान एक मवेशी की मौत हो गई। घायल मवेशियों का पशु चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। 

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौसपुर निवासी राम फेरे पुत्र बदलू का फूस का मकान था। जिसमें वह मवेशियों का पालन करते थे। रविवार को फूस के मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान जल गया। साथ ही मकान में बंधे चार मवेशी झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घायल मवेशियों का इलाज पशु चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया। 

इलाज के दौरान एक मवेशी की मौत हो गई। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। राम फेरे के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने की सूचना तहसील पर दी गई है। उपजिलाधिकारी महेश कुमार कैथल ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट मिलने के बाद क्षति पूर्ति प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-मनीष जगन की गिरफ्तारी पर सपा का Counter Attack, लिखा- भाजपा महिला नेता को Arrest करे पुलिस, जानें मामला

संबंधित समाचार