बरेली: रिश्वत मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर, वीडियो हुआ था वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

2020 में एसओजी के बीच रिश्वत की रकम बांटने का वीडियो हुआ था वायरल, 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। रिश्वत की रकम बांटने का वीडियो वायरल होने की विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। इस प्रकरण में वर्ष 2020 में थाना कोतवाली में तत्कालीन एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ सकेगी।

अक्टूबर 2020 में एसओजी की टीम के बीच रिश्वत की रकम का बंटवारा होने का वीडियो वायरल हुआ था। तत्कालीन एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसओजी प्रभारी और एक अन्य दरोगा समेत दस पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर कोतवाली में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्रवाई होने वालों में एसओजी प्रभारी अब्बास हैदर, दरोगा गिरीश चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल तैय्यब अली, सिपाही रवि प्रताप, पुष्पेंद्र कुमार, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविशंकर, चालक जितेंद्र राणा और पुष्पेंद्र शामिल थे। 

विभागीय जांच में इन सभी आरोपियों को दोषी पाया गया था। वहीं, कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे की जांच सीओ प्रथम श्वेता यादव को दी गई थी। उन्होंने वायरल हुए वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था लेकिन अब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है, जिसके चलते यह मामला अब तक लंबित चल रहा है। अब डीआईजी/एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने इस मामले में आगे की विवेचना की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी है।

ये भी पढ़ें- बरेली : देर रात खाना खाकर कमरे में सोने गए युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार