कार दुर्घटना में केरल के गृह सचिव व परिवार के सदस्य घायल, ट्रक से हुई थी कार की टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

अलप्पुझा। केरल के गृह सचिव वी वेणु, उनकी पत्नी सारदा मुरलीधरन, उनका बेटा और उनके साथ यात्रा कर रहे कुछ रिश्तेदार सोमवार को कायमकुलम में उस समय घायल हो गए जब उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई। सारदा मुरलीधरन अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। 

ये भी पढ़ें:-ब्राजील में प्रदर्शन पर PM मोदी ने कहा- लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए 

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात करीब एक बजे हुई जब गृह सचिव और उनका परिवार कोच्चि से तिरुवनंतपुरम लौट रहा था। अधिकारी ने कहा कि उनका वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया। उन्होंने कहा कि हादसे में वेणु और कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। 

अधिकारी ने कहा कि गृह सचिव की नाक और पेट में चोटें आई हैं और उन्हें आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक फिलहाल हिरासत में है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। 

ये भी पढ़ें:-प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन : इंदौर में सूखी घास पर 'हरा रंग' छिड़कने के Video पर Congress ने BJP को घेरा

संबंधित समाचार