आज वाराणसी पहुंचेगा 'गंगा विलास' क्रूज, 13 जनवरी को पीएम करेंगे इस खास यात्रा का शुभारंभ  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। काशी से डिब्रूगढ़ की यात्रा पर रावण होने वाला 'गंगा विलास' क्रूज आज वाराणसी पहुंचेगा। गौरतलब है कि घने कोहरे की वजह से स्विस पर्यटकों को लेकर कोलकाता से चला गंगा विलास क्रूज 17वें दिन भी जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सका। गाजीपुर से चला क्रूज रविवार देर शाम तक चंदौली के अमादपुर तक पहुंच सका,अब क्रूज के सोमवार तक काशी पहुंचने की उम्मीद है। 

क्रूज से गाजीपुर तक आए कुछ स्विस पर्यटक रविवार को सड़क मार्ग से वाराणसी आ गए। इन पर्यटकों का कैंटोनमेट स्थित होटल में शहनाई बजाकर किया गया। देरशाम पर्यटकों ने दशाश्वमेध घाट जाकर गंगा आरती भी देखी। सारनाथ स्थित धमेख स्तूप और संग्रहालय का भ्रमण किया। पर्यटन व संस्कृति विभाग की ओर से विशेष सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया। 

13 जनवरी को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
सोमवार तक क्रूज के वाराणसी आने की उम्मीद है। क्रूज 13 जनवरी तक काशी में रहेगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से  हरी झंडी दिखाकर क्रूज को रवाना करेंगे। यह क्रूज काशी से चलकर एक मार्च को डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इस यात्रा में पर्यटक काजीरंगा नेशनल पार्क समेत कई मनोरम स्थलों की सैर करेंगे। 

ये भी पढ़ें - पोर्ट ब्लेयर से पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर से रामेश्वरम तक नेटवर्क को मजबूत बनाएगा प्रसार भारती 

संबंधित समाचार