लखनऊ : 200 साल पुराने बाजार को बचाने को एक जुट हुए व्यापारी
व्यापारियों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को बताई समस्या
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के पुरुषार्थी मर्चेंट एसोसिएशन (मोहन मार्केट अमीनाबाद ) के तत्वाधान में नववर्ष के अवसर पर आज अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अमीनाबाद बाजार के सभी क्षेत्रीय व्यापारिक संगठनों के समन्वय से आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे । वहीं इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद व भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं ।
अमीनाबाद संघर्ष समिति के संयोजन में उपस्थित अमीनाबाद के समस्त व्यापारियों की ओर से अभिषेक खरे ने मांग रखी। उन्होंने कहा कि अमीनाबाद बाजार दो सौ वर्षों से अधिक पुराना ऐतिहासिक बाजार है,लेकिन अतिक्रमण, अव्यवस्था तथा व्यवस्थित पार्किंग ना होने के कारण मृतप्राय होता जा रहा है,यह बाजार अपनी आभा खो चुका है । यहां के व्यापारियों तथा पटरी दुकानदारों दोनों को ग्राहकों के अभाव में अपनी आजीविका के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
यदि शीघ्र ही सरकार ने इस गंभीर विषय का संज्ञान नहीं लिया। तो व्यापारियों तथा पटरी दुकानदार दोनों ग्राहकों की कमी के कारण इस ऐतिहासिक बाजार से पलायन करने को मजबूर होंगे । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने व्यापारियों और पटरी दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि अमीनाबाद को स्वच्छ, सुंदर , सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के समन्वय प्रस्ताव पर अति शीघ्र व्यापारियों और पटरी दुकानदारों की अधिकारियों के साथ बैठक एक बैठक होगी। जिसमें अमीनाबाद को सुव्यवस्थित करने के लिए खाका तैयार किया जाएगा ।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मोहन मार्केट ,गुरुनानक मार्केट भोपाल हाउस समेत नगर निगम की सभी मार्केटो से पुरानी दर पर किराया जमा कराने का आश्वासन भी दिया और व्यापारियों की ओर से नगर निगम को विश्वास दिलाया कि कोर्ट के निर्णय आने के बाद जो भी निर्णय होगा उसके अनुसार किराया जमा किया जाएगा । महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी सहमति जताते हुए कहा कि वह नगर आयुक्त से आग्रह करेंगी की पुरानी दर पर किराया जमा किया जाए तथा कोर्ट का निर्णय आने के बाद व्यापारियों द्वारा किराया जमा किया जाएगा । सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने सभी व्यापारियों को नववर्ष पर बधाई देते हुए कहा कि अमीनाबाद से उनका अत्यंत पुराना संबंध है और इस बाजार की बेहतरी के लिए वह भी अपने स्तर पर भरसक प्रयास करेंगे ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमीनाबाद संघर्ष समिति के संयोजक विनोद अग्रवाल तथा जितेंद्र सिंह चौहान समेत मोहन मार्केट के अध्यक्ष मनविंदर सिंह बॉबी , नाका परीक्षेत्र से सतपाल सिंह मीत , राजेंद्र दुआ करमजीत सिंह ,जसवीर सिंह ,नरेंद्र सिंह, अनुराग ग्रोवर ,विमल दलवानी, सतीश शर्मा, रविंद्र गुप्ता विजय शर्मा, मनीष गुप्ता , प्रियंक गुप्ता समेत भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
