सुल्तानपुर :  साढ़े आठ लाख की होगी प्रधान व सचिव से रिकवरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

ग्रामीण की शिकायत पर डीपीआरओ ने की जांच तो उजागर हुआ भ्रष्टाचार का जिन्न

अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुलतानपुर। जिलाधिकारी के आदेश पर डीपीआरओ की ओर से की गई जांच में पूर्व ग्राम प्रधान व सचिव पर सरकारी धन हड़पने का आरोप सही पाया गया है। अब उनसे रिकवरी के साथ-साथ विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामला जयसिंहपुर विकास खंड के फतेहपुर संगत ग्राम सभा से जुड़ा है।

ग्राम सभा निवासी ओम प्रकाश सिंह ने डीएम से शिकायत किया था कि  प्रधान नीलम देवी व तत्कालीन सचिव ज्ञान प्रकाश पांडेय ने स्वच्छ भारत मिशन योजना में गबन किया है। इसको लेकर डीएम ने 10 अक्टूबर 2022 को डीपीआरओ को जांच करने के निर्देश दिया था। डीपीआरओ की जांच में शिकायत सही पाई गई। ग्राम पंचायत 24 ऐसे शौचालय मिले जिन पर छत ही नहीं थी।

15 शौचालय ऐसे पाये गये जिनमें सीट लगाई ही नहीं गई। 41 शौचालयों में दरवाजे ही  नहीं लगे थे। 129 शौचालयों में चौंबर बने ही नहीं थे। वहीं अपूर्ण पड़े शौचालय के नाम पर चार लाख 44 हजार व दो लाख 28 हजार रुपये उन शौचालयों के लिये पास करा लिये गये जो बने ही नहीं। इस प्रकार कुल आठ लाख 44 हजार सरकारी रुपए के दुरुपयोग का मामला सामने आया है।

बीते दिसंबर माह में भी ओम प्रकाश सिंह द्वारा लाखों रुपए का अवैध ढंग से भुगतान का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। डीपीआरओ आरके भारती ने बताया कि जांच के दौरान आरोप सही पाए गए हैं। आठ लाख 44 हजार रुपए के दुरुपयोग की बात पाई गई है। प्रधान व सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दुरुपयोग हुए धन की रिकवरी की जाएगी साथ में विधिक कार्यवाही भी कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : 200 साल पुराने बाजार को बचाने को एक जुट हुए व्यापारी

संबंधित समाचार