जौनपुर: समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने वसूली में वृद्धि लाने के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वसूली में वृद्धि लाएं। वहीं जिलाधिकारी ने परिवहन और आबकारी विभाग में वसूली में प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर नाराजगी जतायी और प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए लक्ष्य की प्राप्त के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बिजली चोरी न होने पाये। वहीं उन्होँने व्यापार कर की समीक्षा करते हुए निर्देश किया कि व्यापार मंडल के साथ बैठक कर विभाग को पॉलिसी के बारे में बताएं और रेवेन्यू बढ़ाए। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली में वृद्वि लाये।  गृह कर, जलकर सहित सभी मदो में नियमित रूप से वसूली की जाये।

नगर पंचायत मडियाहूं और नगरपालिका परिषद जौनपुर की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर नोटिस देने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने बाट मांप के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उचित दर की दुकानों के साथ अन्य दुकानों का निरीक्षण करें कही भी घटतौली की शिकायत न आये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, सीआरओ गणेश प्रसाद सहित अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

ये भी पढ़ें - जौनपुर: ट्रेन से कटकर 51 भेड़ों समेत चरवाहे की हुई दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार