गदरपुर: कोरम पूरा न होने पर गदरपुर में बीडीसी की बैठक स्थगित

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

गदरपुर, अमृत विचार। ब्लॉक में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक को कोरम पूरा न होने के चलते स्थगित कर दिया गया। ब्लॉक प्रमुख पूनम रानी द्वारा बैठक के स्थगन की घोषणा करते ही बीडीसी सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों के न पहुंचने के कारण बैठक को स्थगित करने पर गहरा रोष जताया। 

सोमवार को सुबह 11 बजे ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक तय थी। जिसकी सूचना खंड विकास कार्यालय द्वारा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दी जा चुकी थी सूचना पर काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठक में प्रतिभाग करने के लिए ब्लॉक सभागार में समय से पहुंच गए।

लेकिन बैठक में प्रतिभाग करने के लिए जनपद से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा जबकि मंच पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख और कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख के बैठने के लिए नेम प्लेट के साथ कुर्सियों की व्यवस्था  की गई थी। परंतु अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने से कुर्सियां खाली पड़ी रहीं।

अधिकारियों के साथ-साथ दोनों विधायक भी बैठक में नहीं पहुंचे जोकि चर्चा का विषय रहा। निर्धारित समय के 2 घंटे बाद भी कोरम पूरा न होने पर खंड विकास अधिकारी शेखर जोशी ने ब्लाक प्रमुख से बैठक को स्थगित करने का अनुरोध किया जिस पर ब्लॉक प्रमुख पूनम रानी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समक्ष कोरम पूरा न होने के कारण बैठक को स्थगित करने की घोषणा की। जिसके बाद बैठक को टाल दिया गया।

संबंधित समाचार