लखनऊ : सर्दी में ठंडा हुआ तेल, चावल की कीमतों में उछाल जारी
सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल में 15 रुपये लीटर की गिरावट
ग्राहकों की कमी और प्रचुर मात्रा में माल की उपलब्धता से खाद्य तेलों में बनी है कमी
अमृत विचार, लखनऊ। आमतौर पर सर्दियों में तेल का बाजार गर्म रहता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। दुकानदारों का मानना है कि माल की प्रचुर मात्रा और ग्राहकों की कमी से खपत में गिरावट आई है। इससे सभी तरह के खाद्य तेलों के दाम गिरे हैं। खुले तेल की कौन कहे ब्रांडेड सरसों के तेल और रिफाइंड ऑयल के दामों में भी गिरावट है। करीब 15 रुपये लीटर की कमी दामों में आई है।
तेल व्यवसाय से जुडे़ बड़े कारोबारियों का कहना है कि इस माह तेल अभी ठंडा ही रहने वाला है। शीत लहरी के चलते ग्राहक घरों में दुबका हुआ है। जरूरतभर का खाद्य तेल पहले ही ग्राहक ले चुके हैं। ऐसे में इस माह पर बाजार बहुत अधिक असर नहीं पड़ने वाला है।
सिटी स्टेशन के फुटकर कारोबारी संजय सिंघल के मुताबिक, सर्दियों में इस बार तेल की खपत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। बाजार में माल भरा पड़ा है। लेकिन खरीदार गायब है। तेल के दामों में करीब 15 रुपये लीटर कम हुआ है। थोक कारोबारी अजय अग्रवाल ने बताया कि, बाजार भी डाउन है। फिलहाल अभी दो-चार दिन में हालात सामान्य होने वाले नहीं हैं। फिलहाल इस माह तेल का भाव उछलने वाला नहीं है।
फुटकर बाजार
- खाद्य तेल दर (रुपये प्रति लीटर) पहले आज का भाव
- बैल कोल्हू सरसों का तेल- 165 150
- फॉरच्यून रिफाइंड - 165 150
थोक बाजार
- खाद्य तेल- दर पहले आज का भाव
- बैल कोल्हू सरसों का तेल 1,550 1,470 ( एक लीटर वाले 10 पाउच)
- फॉरच्यून रिफाइंड - 2,500 2,350 ( एक लीटर वाले 16 पाउच)
डालडा के दाम में दस रुपये प्रति लीटर की गिरावट
140 रुपये लीटर बिक रहे डालडा के आज के दाम 130 रुपये लीटर हैं। वहीं थोक बाजार में 2,700 वाला डालडा अब 2,500 रुपये में बीस लीटर का टिन बाजार में उपलबध है।
चावल के दाम में तेजी
धान की कमी और विदेशों में चावल के एक्सपोर्ट की वजह से बीते एक पखवारे में चावल की कीमतों में निरंतर तेजी बनी हुई है। कारोबारी बता रहे हैं कि बांग्लादेश, नेपाल समेत कई देशों को आपूर्ति किए जाने से चावल तेज है। इनमें सांबा मसूरी, सांबा स्टीम, शकर चीनी और बासमती आदि तमाम ब्रांड हैं।
- 20 दिन पहले -आज का भाव
- सांबा मसूरी -35 -40
- सांबा स्टीम -37-38
- बासमती औसत -90-10
- बासमती अव्वल -100 -110
यह भी पढ़ें:-केजीएमयू में दवाएं उपलब्ध कराने की फार्मासिस्ट को जिम्मेदारी
