Sultanpur news : अब छुट्टी लेने में गुरुजी नहीं कर पाएंगे 'खेल', अब 9 बजे के पहले करना होगा ये काम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के गुरुजी अब छुट्टी लेने में खेल नहीं कर पाएंगे। मानव संपदा पोर्टल पर अब सुबह नौ बजे के पहले ही अवकाश के लिए अप्लाई करना होगा। मंगलवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने यह आदेश जारी किया है। 

जिले में 2,064 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें 1,450 प्राथमिक, 343 उच्च प्राथमिक और 271 कंपोजिट व 55 सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल शामिल हैं। इन विद्यालयों में करीब 10 हजार शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी कार्यरत हैं। शिक्षकों को अवकाश के लिए एम स्थापना एप और मानव संपदा वेबसाइट पर आनलाइन ही आवेदन करना होता हैं।

यह आवेदन अवकाश तिथि में किसी भी समय किया जा सकता था। पर इसमें कई बार शिक्षक खेल कर जाते थे। विद्यालय पहुंचने में लेटलतीफ होने पर मध्यावकाश व छुट्टी होने के पहले ही अवकाश ले लिया जाता है। कई बार तो बगल के स्कूलों में अधिकारी निरीक्षण को पहुंचते हैं तो उसकी जानकारी दूसरे स्कूल को हो जाती है, वहां पर यदि कोई शिक्षक नहीं आया है तो उसे सूचना देकर आनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन करा दिया जाता है।

इन सबसे बचने के लिए महानिदेशक ने अवकाश तिथि में अब सुबह नौ बजे के पहले ही आवेदन को मान्य करने का फरमान जारी कर दिया गया है। इससे अवकाश लेने में अब और पारदर्शिता आएगी। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि महानिदेशक के आदेश से बीईओ को अवगत करा दिया गया हैं। वे अपने माध्यम से शिक्षकों को आदेश से अवगत कराएंगे।

क्या है छुट्टी लेने का नियम 
मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक अवकाश ले सकता है। इसे संबंधित प्रधानाध्यापक स्वीकृत कर सकते हैं। एक साथ चार दिन का अवकाश प्रधानाध्यापक दे सकता है, लेकिन इससे अधिक का अवकाश बीईओ की ओर से स्वीकृत किया जाता है। प्रधानाध्यापक का अवकाश खंड शिक्षाधिकारी स्वीकृत करते हैं। 

यह भी पढ़ें:-Raebareli: 14 साल से बेटे के इंतजार में पथरा गई बूढ़ी मां की आंखे, CM से लगाई गुहार

संबंधित समाचार