मेरठ: मुखबिरी के शक में पथराव और फायरिंग, वीडियो वायरल
मेरठ, अमृत विचार। मुखबिरी के शक में मंगलवार को एक पक्ष के लोगों ने पड़ोस के एक परिवार पर पथराव कर दिया। फायरिंग भी हुई, जिससे गांव में दहशत फैल गई। मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: एक बिरादरी को टारगेट कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर बनाया वीडियो, अब पहुंचे जेल
खरखौदा क्षेत्र के गांव उलधन में अपहरण को लेकर शुरू हुआ था विवाद
15 दिन पहले गांव निवासी मुमताज का गांव तोड़ी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद निवासी कुछ पशु व्यापारियों से पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई थी, जिस पर मुमताज ने तोड़ी निवासी एक व्यापारी का अपहरण कर लिया था। अपहरण की जानकारी पर तोड़ी गांव के कई दर्जन लोग ने हथियारों से लैस होकर गांव उलधन में जाकर हमला बोल दिया था। जिसमें फायरिंग करते हुए तोड़ी गांव के युवकों की वीडियो भी वायरल हुई थी। इस मामले में थाना भोजपुर और थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों ही थाना की पुलिस उलधन निवासी मुमताज की तलाश में दबिश दे रही है।
पड़ोसी पर मुखबिरी करने का शक
मुमताज पक्ष ने गांव के ही शेर अली पर मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मारपीट शुरू कर दी। जिसके, बाद में दोनों पक्षों में फायरिंग व पथराव हुआ। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों में कैद हो गए। मारपीट में मुमताज घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
पथराव व फायरिंग की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई। जिस, पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है। थाना पुलिस का कहना है जांच की जा रही है। वीडियो मिला है। वीडियो में दिखने वाले ग्रामीणों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर की शास्त्रीनगर में 6 करोड़ की कोठी पुलिस ने की कुर्क
