अयोध्या: दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में बुजुर्ग महिला की हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, अयोध्या। दरभंगा से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। बताया गया कि गुजरात के अहमदाबाद जिले के थाना सरदार पटेल नगर स्थित नारंगपुर निवासी 68 वर्षीय वंदना कंठ पत्नी विष्णु मोहन कंठ दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद जा रही थीं। वह एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर बी-4 के सीट नंबर 33 पर सवार थीं। रास्ते में उनकी तबियत बिगड़ गई तो अगल-बगल के यात्रियों ने कोच अटेंडेंट और कोच अटेंडेंट ने कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना स्टेशन मास्टर को दी।

जीआरपी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि स्टेशन मास्टर की सूचना पर ट्रेन से उतारकर महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया है।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: जेवर की सफाई के बहाने ठगी में बिहार निवासी चार आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार