बरेली: BSNL के 4G टावर लगाने को मांगी जमीन, अपर मुख्य सचिव ने DM को भेजा पत्र
बदायूं, पीलीभीत और रामपुर में लगने हैं 4 जी टावर
बरेली, अमृत विचार। बीएसएनएल अब 4 जी सेवा का विस्तार करने में लगा है। इसके लिए प्रदेश के 350 से अधिक गांव में बीएसएनएल के 4 जी टावर लगाए जाएंगे। टावर लगाने के लिए ग्राम सभा की जमीन निशुल्क मुहैया कराने के लिए अपर मुख्य सचिव ने संबंधित जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है।
अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने पीलीभीत बदायूं और रामपुर के जिला अधिकारी को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश के 361 गांव में 4 जी सेवाओं के लिए 226 मोबाइल टावर का निर्माण भारत संचार निगम लिमिटेड कराएगा। इसके लिए ग्राम सभा की भूमि दिलाई जाए। जिसके बाद कंपनी के अधिकारी सर्वे करने के बाद बीएसएनएल के टावर को लगाने का काम शुरू कर सके।
ये भी पढ़ें- बरेली: रिकॉर्ड भेजने में विभाग कर रहा देरी, भेजा रिमाइंडर
