Hamirpur Murder: लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट, रात में सफारी गाड़ी में देखा गया

Hamirpur Murder हमीरपुर में युवक की हत्या से फैली सनसनी।

Hamirpur Murder: लोहे की रॉड से पीट-पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट, रात में सफारी गाड़ी में देखा गया

Hamirpur Murder हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता ने गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

हमीरपुर, अमृत विचार। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार एक युवक की लोहे की राड से पीट पीट कर हत्या की गई। घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गुसियारी गांव में पूर्व प्रधान के घर से कुछ दूर सुबह लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना यूपी-112 पुलिस सहित कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सामने जब शव की पड़ताल की तो युवक की पीठ पर डंडे या लोहे की राड से पीटे जाने के निशान मिले हैं।

पीड़ित पिता अशफाक खां ने आरोप लगाया है की उनके इकलौते बेटे अय्यूब की लोहे के राड से पीट पीटकर हत्या की गई है, कहा गांव में उनकी किसी ऐसी कोई रंजिश नहीं है।

उन्होंने गांव के तीन चार लोगों पर  हत्या करने की बात कही है। पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने लड़के का फोन लगाया तो फोन स्विच आफ़ था। हत्या की सूचना पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी दल बल और फील्ड यूनिट सहित मौके पर पहुंचे हुए थे। 

जिन्होंने वारदात के प्रत्येक पहलू की बारीकी से जांच की है, इस दौरान एक सफारी गाड़ी की भी चर्चा है कि युवक को रात में सफारी गाड़ी में देखा गया है, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कहा कि युवक की मौत चोट लगने से हुई है।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कहा गांव में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं उनको भी खंगाला जा रहा है।

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...