Nattu Nattu ने रचा इतिहास, बधाइयों की जारी है बौझार, PM Modi बोले- बहुत खास उपलब्धि

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा निर्देशित द फेबलमैन्स को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट पिक्चर (ड्रामा) का अवॉर्ड मिला है। स्टीवन स्पीलबर्ग ने बेस्ट डायरेक्टर, केट ब्लैंचेट ने बेस्ट ऐक्ट्रेस (ड्रामा) और ऑस्टिन बटलर ने बेस्ट ऐक्टर (ड्रामा) का अवॉर्ड जीता। हाउस ऑफ द ड्रैगन को बेस्ट ड्रामा सीरीज जबकि आरआरआर के नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला।

यह भी पढ़ें- 21 जनवरी को मुंबई में होगा 17वां Bhojpuri Film Awards का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने द्वारा प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचने का वीडियो रीट्वीट कर फिल्म की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा, बहुत खास उपलब्धि! इस प्रतिष्ठित सम्मान ने प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित किया है। आरआरआर, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में कोई अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

अभिनेता शाहरुख खान ने आरआरआर के गाने नाटू नाटू के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली को बधाई दी है। शाहरुख ने कहा, सर, मैं अभी-अभी जगा और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाने के लिए नाटू नाटू पर डांस करना शुरू कर दिया...अभी और अवॉर्ड्स मिलेंगे। आप भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं।

80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म आरआरआर' के नाटू नाटू गाने के 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतने पर फिल्म के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने गाने का म्यूज़िक देने वाले एम.एम. कीरवानी को शुभकामनाएं दी हैं। जूनियर एनटीआर ने ट्वीट किया, मैंने अपने करियर में कई गानों पर डांस किया लेकिन 'नाटू नाटू' हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।

पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेताओं ने बुधवार को संगीतकार एम. एम. कीरावनी और ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर की टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिज़िनल) गीत की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। फिल्म आरआरआर ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत नाटू  नाटू के लिए सर्वश्रेष्ठ ओरिज़िनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ का पुरस्कार अपने नाम किया है। 

पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, हर एक भारतीय फिल्म आरआरआर के गीत नाटू  नाटू को वैश्विक मंच पर मिली सराहना से काफी गौरवान्वित है। संगीतकार कीरावानी और आरआरआर की टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिज़नल) गीत की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर बधाई। अभिनेता चिरंजीवी ने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

 उन्होंने ट्वीट किया, क्या अभूतपूर्व, ऐतिहासिक उपलब्धि है! कीरावानी को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर का पुरस्कार! नमन! उन्होंने कहा, आरआरआर फिल्म की टीम और राजामौली को बधाई। भारत को आप पर गर्व है। फिल्म में चिरंजीवी के बेटे राम चरण और अभिनेता जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता नागार्जुन ने ट्वीट किया,  कीरावानी और उनकी टीम को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए बधाई। अब ऑस्कर का इंतजार है।

अमेरिकी गायिका रिहाना एक वीडियो में 'नाटू नाटू' गाने द्वारा 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर फिल्म 'आरआरआर' की टीम को बधाई देती दिख रही हैं। वीडियो में रिहाना उस टेबल की ओर हाथ हिलाते दिख रही हैं जिस पर 'आरआरआर' की टीम बैठी थी। रिहाना का 'लिफ्ट मी अप' गाना भी इस श्रेणी में नॉमिनेटेड था।

तेलुगु गीत नाटू  नाटू के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसको आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने दी है। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर नॉन इंग्लिश श्रेणी में नामित किया गया था, लेकिन उस श्रेणी में अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ से वह मात खा गयी।

यह भी पढ़ें- उपहार अग्निकांड : सुशील अंसल ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, कहा-मुझ पर सीधा हमला है वेब सीरीज 'ट्रायल बाई फायर'

संबंधित समाचार