बदमाश के चाकू से हमले में जान गंवाने वाले दिल्ली के ASI के परिजन को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए 

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि 4 जनवरी को बदमाश द्वारा चाकू से एएसआई शंभू दयाल पर हमला करना सांप्रदायिक मामला नहीं है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अनीश राज एक अपराधी है व मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ने के दौरान उसने एएसआई पर हमला किया था। बकौल पुलिस, सोशल मीडिया पर कुछ हैंडल्स गलत जानकारी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Nattu Nattu ने रचा इतिहास, बधाइयों की जारी है बौझार, PM Modi बोले- बहुत खास उपलब्धि

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 जनवरी को बदमाश द्वारा चाकू से हमला करने से जान गंवाने वाले एएसआई शंभू दयाल के परिजन को 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, जनता की रक्षा करते हुए एएसआई ने अपनी जान की परवाह नहीं की। हमें उनपर गर्व है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था।

ये भी पढ़ें- कर्नाटकः विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने की राज्यव्यापी बस यात्रा शुरू

 

संबंधित समाचार