स्वामी विवेकानंद प्रतिभाशाली व्यक्तित्व में से एक :कुलपति

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। 

उन्होंने कहा कि स्वामी जी भारतीय इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व में से एक हैं। उन्होंने युुवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था कि संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी जो आज के समय में अत्यन्त प्रासंगिक है। कुलपति ने कहा कि महान व्यक्तित्व के चरित्र का छोटा सा अंश अपने जीवन में अपना लें तो हमें सफल बनने से कोई रोक नहीं सकता।

कुुलपति ने विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत परिसर स्थित डा. लोहिया, सरदार पटेल, गांधी जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, प्रो. एसएस मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, प्रो. आरके सिंह, प्रो. फारूख जमाल व प्रो. विनोद श्रीवास्तव समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -  सुल्तानपुर: मानदेय भुगतान को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार