सुल्तानपुर: मानदेय भुगतान को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

धम्मौर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। विद्युत उपकेंद्रों पर कार्यरत विभाग के संविदा कर्मियों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर धम्मौर विद्युत उपकेंद्र पर मानदेय नहीं तो काम नहीं का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारी बकाए मानदेय के भुगतान की मांग कर रहे थे।

क्षेत्र के धम्मौर स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों कर्मचारियों ने ओरियन कंपनी पर शोषण का आरोप लगाया। कहा कि अब तक मानदेय न मिलने से परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। संविदा कर्मियों का कहना है कि ओरियन कंपनी द्वारा दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि निगम का आदेश है कि प्रतिमाह एक तारीख को संविदा कर्मचारियों के खाते में भुगतान कर दिया जाना चाहिए। लेकिन कंपनी निगम के आदेशों को दरकिनार कर अपने मनचाहे तरीके से कार्य कर रही है। कर्मियों को सुरक्षा उपकरण भी नहीं उपलब्ध करा रही है। 

उन्होंने कहा कि यदि मानदेय नहीं मिलता है तो कार्य बहिष्कार आगे भी जारी रहेगा। एसडीओ प्रशांत शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि वेतन भुगतान को लेकर अधिकारियों से वार्ता चल रही है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान राम सरन, दूधनाथ, ओमप्रकाश, राम लखन, समरजीत, रवि प्रकाश सिंह, राम उदित आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर: पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, एक अब भी फरार 

संबंधित समाचार