शाहजहांपुर: दरोगा का कारनामा... मृत हिस्ट्रीशीटर को खेती करता बताया, जवाब तलब

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसपी देहात ने क्रास चेकिंग कराई तो सामने आया मामला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना जलालाबाद के एसआई रघुवीर सिंह ने हिस्ट्रीशीटर की निगरानी घर में बैठकर कर दी। यह बात तब सामने आई जब एसपी देहात संजीव कुमार वाजपेयी ने क्रास चेकिंग कराई। क्रास चेकिंग में हिस्ट्रीशीटर मृत मिला, जबकि दरोगा ने अपनी निगरानी रिपोर्ट में उसे खेती करते हुए बताया था। दरोगा के इस कारनामे पर विभागीय कार्यवाई शुरू कर दी है।

जिले में हिस्ट्रीशीटरों की स्थिति जानने के लिए उनका सत्यापन कराया गया। थाना जलालाबाद की रिपोर्ट एसपी देहात संजीव कुमार वाजपेयी के पास 20 दिसंबर को आई थी। जलालाबाद के गांव मढ़ैया गुजराल निवासी हिस्ट्रीशीटर मुलायम सिंह के जिंदा होने और खेती करने की बात रिपोर्ट में कही गई थी। इसके पक्ष में ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए गए थे। एसपी देहात ने सत्यापन रिपोर्ट की क्रास चेकिंग जलालाबाद थाने के प्रभारी प्रवीण सिंह सोलंकी से कराई तो हिस्ट्रीशीटर की मौत दस वर्ष पूर्व होने की बात सामने आई।

इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के बाद एसपी संजीव वाजपेयी ने एसआई रघुवीर सिंह की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जवाब तलब किया है। एसआई से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती हैं।  साथ ही उन्होंने कहा है कि जिले में 47 हिस्ट्रीशीटर चेकिंग में सामने आए हैं। जलालाबाद में घर बैठकर हिस्ट्रीशीटर मुलायम की रिपोर्ट देने की बात सामने आने के बाद अब एक बार फिर से जांच कराई जाएगी। इसके अलावा चेकिंग कर अन्य हिस्ट्रीशीटर भी तलाश किए जा रहे हैं।

जलालाबाद में मृत हिस्ट्रीशीटर को जिंदा बताने का मामला बड़ी लापरवाही है। मौके पर जाए बिना जांच रिपोर्ट देने के मामले में एसआई से जवाब मांगा गया है। उनका जवाब आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी-संजीव कुमार वाजपेयी, एसपी देहात।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुसी रेत भरी ट्रैक्टर-ट्राली, शराब के नशे में था चालक

संबंधित समाचार