Gautam Buddha Nagar News: नोएडा के डिप्टी लेबर कमिश्नर निलंबित, जापानी कंपनी ने की थी शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले के  डिप्टी लेबर कमिश्नर (उप श्रमायुक्त) को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर गया दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में कड़ी नीति अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की एक जापानी कंपनी में पैसे की वसूली के आरोप में जापानी कंपनी ने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर दी। 

जिसके चलते उप श्रमायुक्त कार्यालय के बाबू मिथलेश कुमार सिन्हा ( पूर्व उप निदेशक फैक्ट्री ओ पी भारती का भांजा, जो कि स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व मंत्री के खास हैं )  और लेबर इंस्पेक्टर को  9 जनवरी 23 को सस्पेंड कर दिया गया था। उप श्रमायुक्त गौतमबुद्ध नगर पर भी शासन ने कार्रवाई की है। पूरे प्रकरण में उपश्रमायुक्त की लापरवाही मानते हुए उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Aligarh News: चलती बाइक पर कहासुनी के बाद जीजा ने साले को मारी गोली, मचा हड़कंप, जानें वजह

संबंधित समाचार