सुल्तानपुर: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जयसिंहपुर/मोतिगरपुर, सुल्तानपुर, अमृत विचार। रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। गंभीर हालत में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सको ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी गांव (बिरई का पुरवा) निवासी मुकेश चंद्र यादव (28) पुत्र हौसिला प्रसाद यादव गुरुवार की शाम कादीपुर रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। शाम लगभग छह बजे जैसे ही वह लखनऊ बलिया राजमार्ग पर पारसपट्टी गांव के समीप पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन  युवक की बाइक में ठोकर मारते हुए निकल गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोतिगरपुर पुलिस घायल युवक को मोतिगरपुर सीएचसी भिजवाते हुए उसके परिवारजनों को सूचित किया। वहीं, सीएचसी पर मौजूद चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की देर रात लगभग दो बजे मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना मिलते ही पारिवारिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल पहूंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक युवक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। पीढ़ी टोल प्लाजा पर नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की बेटी रिशू (04) व अंशिका (02) के ऊपर से पिता का साया उठ गया। वहीं पत्नी अर्चना  का बार-बार बेहोश जा रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग पारिवारिक जनों का ढांढस बंधा रहे हैं। युवक की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें -  जिस राष्ट्र में नारी का सम्मान, उस देश का गौरव नहीं होता कम :आचार्य

संबंधित समाचार