मुरादाबाद : बैडमिंटन कोर्ट का काम अधर में, खिलाड़ी हो रहे निराश
हालात बदतर होने से खिलाड़ियों ने स्टेडियम में आना किया बंद, पांच माह से चल रहा नवीनीकरण का कार्य
सोनकपुर स्टेडियम का निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट।
मुरादाबाद, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत सोनकपुर स्टेडियम का नवीनीकरण का काम चल रहा है। बैडमिंटन कोर्ट को भी दोबारा बनाया जा रहा है। कोर्ट को बनाने का काम करीब पांच महीने से चल रहा है। लेकिन, काम अभी भी अधर में लटका है। जिससे खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हो रहा है। हालात इतने बदतर है कि खिलाड़ियों ने यहां आना ही बंद कर दिया।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में पिछले पांच माह से नवीनीकरण का काम चल रहा है। जिसके लिए स्मार्ट सिटी की ओर से इसके नवीनीकरण पर 5 करोड़ 70 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यहां बैडमिंटन के करीब 30 खिलाड़ी रोज अभ्यास करने आते थे। बता दे कि पांच माह पहले बैडमिंटन कोर्ट को उखाड़ दिया गया था।
इन खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए स्टेडियम की ओर अभ्यास के लिए दूसरी जगह मुहैया नहीं कराई गई। जिसके बाद से यहां खिलाड़ी अभ्यास करने नहीं आ रहे है। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि यहां काम पिछले पांच माह से चल रहा है। उम्मीद है कि फरवरी में स्टेडियम के नवीनीकरण का काम पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अधर में लटका महिला शरणालय का निर्माण, डीएम छह बार पत्र लिखकर कर चुके हैं अवशेष धनराशि अवमुक्त करने की मांग
