चीन ने लांग मार्च-2डी रॉकेट से 14 उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में किया प्रक्षेपित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। चीन ने ‘लांग मार्च-2डी ’वाहक रॉकेट से चौदह अनुसंधान उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया है। चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन (सीएएससी) ने रविवार को यह जानकारी दी।

Image

बीजिंग के समयानुसार प्रक्षेपण सुबह सवा ग्यारह बजे उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से किया गया। सीएएससी के अनुसार 14 उपग्रहों में ‘किलु- 2’ और ‘किलु- 3’ शामिल हैं जिनका उपयोग मुख्य रूप से पृथ्वी की रिमोट सेंसिंग के लिए किया जाएगा।

Image

पर्यावरण निगरानी और आपातकालीन प्रबंधन के साथ साथ प्राकृतिक आपदाओं को रोका जा सके और उनसे होने वाले नुकसान से निपटने की तैयारी की जा सके। चीनी मीडिया ने बताया कि चीन के लॉन्ग मार्च रॉकेट के लिए 462वां मिशन था।

ये भी पढ़ें:- Iran ने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर Britain के राजदूत साइमन शेरक्लिफ को किया तलब

संबंधित समाचार