शर्मनाक : कानपुर में सिपाही ने साथियों संग मिलकर पेट्रोल पंप में की लूटपाट, पहले भी कई बार लग चुके दाग

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में सिपाही द्वारा लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में सिपाही ने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप में लूटपाट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने सिपाही को संस्पेड कर दिया।

कानपुर, अमृत विचार। पनकी के एक पेट्रोल पंप पर सिपाही ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान मैनेजर और सेल्समैन के विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जमकर मारापीटा। पूरी घटना पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी सिपाही और साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में डीसीपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया।   

 शनिवार रात पनकी के पितुहरी रीना फ्यूल पेट्रोल पंप पर पनकी थाने की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात सिपाही अवनीश कुमार ने अपने आधा दर्जन दबंग साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा। किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विरोध करने पर सेल्समैन राजेश कुमार और कर्मचारी आयुष को जमकर लाठी-डंडों से पीट दिया। आफिस की एक-एक आलमारी को खोलकर चेक किया। आलमारी में रखे 50 हजार रुपये लूट लिया।

मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया, पूरी घटना उनके सीसीटीवी में कैद हो गई है। प्रबंधक का आरोप है कि थाना प्रभारी विक्रम सिंह से मामले की शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसीपी निशंक शर्मा और डीसीपी विजय ढुल को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद पनकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

मैनेजर राजेंद्र कुमार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने कांस्टेबल अवनीश कुमार और उसके चार-पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

तत्काल प्रभाव से किया गया सस्पेंड

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल अवनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उसके साथियों की शिनाख्त के लिए पनकी थाने की पुलिस जांच कर रही है। 

सिपाही पर लग चुके पहले भी दाग 

पनकी की इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात अवनीश कुमार पर यह कोई पहला दाग नहीं लगा है। उस पर पहले भी एटीएम हैकरों को संरक्षण देने और सचेंडी में उगाही के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब उसके खिलाफ लूट का मामला दर्ज हुआ है।

संबंधित समाचार