Kuldeep Singh Sengar: कुलदीप सिंह सेंगर को बेटी की शादी के लिए दिल्ली HC से मिली अंतरिम जमानत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में  आजीवन कारावास की सजा काट रहे यूपी के उन्नाव जिले के बहुबली व पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। सेंगर ने बेटी की शादी के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी।

कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकर करते हुए अंतरिम जमानत दे दी। कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से 27 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत मिली है। दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से सेंगर को बेटी की शादी के लिए 15 दिनों की अंतरिम जमानत मिली है।

बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। सेंगर की छवि इलाके में दबंग की रही है। पीड़ित परिवार की याचिका पर उनके खिलाफ सारे मामले दिल्ली ट्रांसफर कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें:-शिवपाल यादव का BJP पर हमला, योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर कही ये बड़ी बात

संबंधित समाचार