Aligarh News: अलीगढ़ में दो समुदायों के बीच झड़प, जमकर हुआ पथराव, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एक मीट की दुकान पर चिकन खरीदने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच सोमवार को बड़े बवाल में बदल गया। इस लड़ाई ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मारपीट औऱ पथराव के बीच भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तब जाकर कहीं बवाल थमता नजर आया। अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के सराय सुल्तानी का यह मामला बताया गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में काफी तादाद में पुलिस बल तैनात है।

जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट से चिकन खरीदने को लेकर सोमवार को यहां दो समुदाय में पत्थरबाजी हो गई। हालात बिगड़ते देख डीएम, आईजी, एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके सामने भी पथराव होता रहा और काफी देर बाद मामला शांत हुआ। इस पत्थरबाजी में तीन लोग घायल हुए हैं। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें:-Sultanpur News: सुल्तानपुर में चार पशु तस्कर गिरफ्तार, 18 मवेशी बरामद

 

संबंधित समाचार