अयोध्या: नशा कारोबारी के घर छापा, तीन कुंतल गांजा बरामद, बाप-बेटा समेत तीन गिरफ्तार

अयोध्या: नशा कारोबारी के घर छापा, तीन कुंतल गांजा बरामद, बाप-बेटा समेत तीन गिरफ्तार

अमृत विचार, अयोध्या। जिला पुलिस ने गोसाईगंज क्षेत्र निवासी एक नशा कारोबारी के घर छापेमारी कर तीन कुंतल गांजा बरामद किया है। कारोबारी बाप-बेटे समेत तीन को गिरफ्तार किया है।  मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि सीओ सदर डॉ. राजेश तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज अक्षय कुमार व स्वाट टीम प्रभारी मो. अरशद की संयुक्त टीम ने कस्बा स्थित राजेश कुमार गुप्त उर्फ राजेश कुमार उर्फ खन्ना निवासी भीटी रोड स्थित घर पर छापेमारी कर कारखाने में बोरों के बीच छिपाकर रखा गया दो कुंतल 98 किलो गांजा बरामद किया है। 

कारोबार में इसके दोनों बेटे भी संलिप्त थे, जिनमें से एक अंशू गुप्त को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा। पूछताछ में राजेश का कहना है कि वह गांजे की खेप गोंडा निवासी सिराज के पास से लाता था और जिले तथा आसपास के फुटकर कारोबारियों को बिक्री करता था।

संयुक्त टीम ने कैंट थाना क्षेत्र के श्यामलाल निवासी लाला का पुरवा गद्दोपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि राजेश और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज एनडीपीएस एक्ट मुकदमे में डीलर समेत तीन की अभी तलाश है। वहीं श्यामलाल के खिलाफ अलग से एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। राजेश के खिलाफ एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के कुल आठ तथा श्याम लाल के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज मिले हैं।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: विधायक के गनर को चाकू से गोदकर लूटी गई कार्बाइन एमपी में बरामद