अयोध्या: विशेष सचिव पशुपालन ने गौशाला में पशुओं को परोसा चारा

नगर पंचायत सेमरा में कान्हा गौशाला का किया मौका मुआयना

अयोध्या: विशेष सचिव पशुपालन ने गौशाला में पशुओं को परोसा चारा

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। विशेष सचिव पशुपालन नीरज शुक्ल ने मंगलवार को बीकापुर की नगर पंचायत सेमरा में स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन करने के साथ गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। विशेष सचिव ने पशुओं को दिए गए चारे की गुणवत्ता को परखा और स्वयं हौद में हरा चारा भी मवेशियों को खिलाया। वहीं 100 पशुओं की क्षमता वाली गौशाला में मौके पर 53 जानवर मिले।

ठंड के मौसम में पशुपालन विभाग के साथ ही सामाजिक संस्थाएं पशुओं की मदद करने के लिए आगे आ रही हैं। गौशाला में सर्द हवाओं को रोकने के लिए तिरपाल प्रदान किए गए हैं। विशेष सचिव पशुपालन शुक्ल ने निर्देश दिए कि गौशाला में नियमित साफ-सफाई रखी जानी चाहिये। विशेष सचिव ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बीकापुर रागिनी वर्मा को और जानवर पकड़वा कर गौशाला में रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने गोबर से बने उत्पादों को बाजार में बिक्री कराने को कहा। पशुओं के खाने पीने के लिए ठीक व्यवस्था  रखने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी बीकापुर आलोक कुमार सिंह व पशुपालन विभाग के डा. बीपी सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: डॉ. बिजेंद्र सिंह को कानपुर कृषि विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार