‘रन फॉर जी 20’ में पेश की जाएगी उभरते भारत की तस्वीर
लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, आगरा और वाराणसी में 21 जनवरी को प्रस्तावित है मैराथन व वैकाथॉन
लखनऊ। जी-20 सम्मेलन के तहत भारत की अध्यक्षता में 200 से अधिक बैठकें होंगी, जिसमें उप्र में विभिन्न तारीखों में कुल 11 बैठकों का आयोजन लखनऊ, आगरा, वाराणसी एवं ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए चारों शहरों में 21 जनवरी को ‘ रन फॉर जी 20’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उभरते भारत की तस्वीर पेश की जाएगी।
प्रमुख सचिव (नगर विकास विभाग) अमृत अभिजात की अध्यक्षता में इस कार्यक्रमों की बाबत मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। इसमें प्रमुख सचिव ने पूरे आयोजन में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘ रन फॉर जी 20’ के द्वारा उभरते भारत की तस्वीर पेश की जाएगी, जिसमें, इन्वेस्टर्स समिट, भारत के विकास की कहानी, बढ़ती आर्थिक ताकत, भारत वैश्विक पहचान और स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) जैसी उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। उन्होंने शहरों को साफ-सुथरा बनाने, प्रकाश व्यवस्था करने के साथ ही इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की बात कही।
राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि रन फॉर जी-20 को स्वच्छ विरासत अभियान से जोड़ा गया है, जिसमें, प्रदेश के पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जी-20 आयोजन में पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों पर लोगों का आवागमन काफी बढ़ेगा। इस वजह से यहां की सफाई की व्यवस्था को और ज्यादा चुस्त दुरुस्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उप्र के अन्तर्गत एक फरवरी से डोर-टू-डोर कूड़ा संकलन को लेकर विशेष अभियान शुरू हो रहा है।
इस बैठक में लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि यहां वॉकथॉन और मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। वॉकथॉन 5 कालीदास मार्ग से होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त होगी। इसमें खिलाड़ी, स्कूली छात्र व छात्राएं से लेकर हर वर्ग के लोग शिरकत करेंगे । स्टेडियम में लगभग 500 खिलाड़ी वॉकथॉन में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, एक मिनी मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है। मिनी मैराथन की शुरुआत रेजीडेन्सी से होगा। यह केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त होगी। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मैराथन में लगभग 20 हजार लोगों को शामिल करने की तैयारी है। मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का ई-रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसी के साथ ही जी20 के लोगो बनी टी-शर्ट और कैप का वितरण भी किया जाएगा। मैराथन के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस और जगह-जगह खाने-पीने की चीजें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर श्री सुहास एल वाई और जिलाधिकारी वाराणसी ने भी अपनी तैयारियों की जानकारी दी।
सभाकक्ष बैठक में सचिव नगर विकास विभाग रंजन कुमार, विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब समेत खेल निदेशक, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अन्य अधिकारीगण शामिल हुए। अपर मुख्य सचिव खेलकूद नवनीत सहगल के साथ ही जिलाधिकारी वाराणसी, जिलाधिकारी आगरा, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर समेत अन्य अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े।
ये भी पढ़ें : लाेहिया संस्थान में आठ दवा वितरण केंद्र बंद, मरीज महंगी दवाइयां खरीदने को मजबूर
