अयोध्या: सनातन धर्म पर उंगली उठाने वाले का सिर कलम कर दिया जाए... नायब तहसील के बयान पर भड़का संत समाज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सराय तहसील में तैनात नायाब तहसीलदार हिम्मत बहादुर सिंह के द्वारा राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया गया है। जिसे अयोध्या के संत समाज में काफी रोष है। दरअसल राम मंदिर को दुकानदारी बताते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग मंदिर जाते हैं वह बेवकूफ है साथ ही उन्होंने अयोध्या में बन राममंदिर को दुकानदारी बता दी। जिसको लेकर अयोध्या के संतो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Image Amrit Vichar(4)

संत समाज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार को आड़े हाथों लिया रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने गाजीपुर के नायाब तहसीलदार को महमूद करार देते हुए नास्तिक बताया है इतना ही नहीं, रामलला के प्रधान पुजारी ने यह मांग की है कि ने तत्कालीन के पद से हटाते हुए इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए और गाजीपुर के नायाब तहसीलदार को तत्काल जेल भेजा जाए।

 

तो वहीं अयोध्या के एक युवा संत दिवाकराचार्य ने कहा कि सवा सौ करोड़ हिंदुओं की आत्मा पर ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति को उनके पद से हटाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए साथ ही कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और सनातन धर्म पर उंगली उठाने वाले का सिर कलम कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें:-जो लोग मंदिर जाते हैं वे बेवकूफ हैं ....नायब तहसीलदार का विवादित बयान, राम मंदिर को बताया दुकानदारी

संबंधित समाचार