अयोध्या: बेसिक शिक्षा में अब सुबह नौ बजे तक ही मिलेगा आकस्मिक अवकाश
अमृत विचार, अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक या कर्मचारियों को अब अगर आकस्मिक अवकाश यानि सीएल लेना है तो उस दिन सुबह 9 बजे तक आवेदन करना होगा। इसके बाद उस दिन मानव सम्पदा पोर्टल पर आवेदन नहीं हो सकेगा। इसकी व्यवस्था मानव संपदा पोर्टल पर कर दी गई है। पहले किसी तरह का समय निर्धारित नहीं था।
बता दें कि परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण को जब खंड शिक्षा अधिकारी, टीम या बीएसए सहित अन्य अधिकारी पहुंचते थे तो निरीक्षण की जानकारी मिलते ही स्कूलों से अनुपस्थित शिक्षक पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश का आवेदन कर देते थे।
निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षक व परिषदीय कर्मचारी बाद में स्पष्टीकरण में इस बात का जिक्र करते थे कि वह आकस्मिक अवकाश पर थे। अब मानव संपदा पोर्टल पर नई व्यवस्था कर दी गई है। सुबह 9 बजे तक ही पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश का आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद पोर्टल पर आवेदन नहीं होगा।
निदेशालय ने इसको लेकर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी है। इसमें कहा गया है कि सभी परिषदीय कर्मचारी शिक्षक किसी कार्य दिवस के लिए आकस्मिक अवकाश का आवेदन उस दिन सुबह 9 बजे तक कर सकेंगे, इसके बाद आवेदन नहीं होगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि निरीक्षण और स्कूल से गैरहाजिर रहने के बाद किसी भी समय पोर्टल पर अवकाश लेने के मामले सामने आने के बाद यह व्यवस्था लागू की जा रही है। बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। हालांकि इसे लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश भी है।
यह भी पढ़ें:-Big Breaking: दीवार गिरने से मजदूर की मौत, राम पथ पर हुआ हादसा
