गौतम बुद्ध नगर :  होटल में ठहरे व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, गौतम बुद्ध नगर । जिले में थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव में स्थित पांच सितारा होटल में ठहरे एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के निवासी विशाल मलिक पुत्र अजय मलिक (उम्र 30 वर्ष) मामूरा गांव स्थित रेडिसन होटल में एक हफ्ते से रुके थे।

उन्होंने बताया कि अजय किसी कंपनी में काम करते थे और कंपनी के काम से ही आकर होटल में रुके थे, लेकिन देर रात को वह होटल के कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। उन्होंने ने बताया कि अजय के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। 

यह भी पढ़ें : कब्र में दफन था बच्चे का शव, जिंदा होने की बात पर निकाला बाहर

संबंधित समाचार