सुल्तानपुर: राज किशोर अध्यक्ष और राधेश्याम बने सचिव
नई कार्यकारिणी का गठन किया
सुल्तानपुर, अमृत विचार। विकास भवन के संगठन कक्ष में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की पुरानी कमेटी भंग कर बुधवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें इं. राजकिशोर सिंह को सर्वसम्मति से संगठन का जिलाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा इं. राधेश्याम यादव को सचिव बनाया गया।
इं. दीपशिखा चौरसिया को वित्त सचिव, सुजीत कुमार उपाध्यक्ष व हिमांशु पांडेय को संयुक्त सचिव चुना गया। चुनाव अधिकारी के रूप में प्रांतीय प्रेक्षक इं. अमर बहादुर सिंह व जयसिंह मौजूद रहे। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि संगठन के लिए हम हर लड़ाई लड़ेंगे। सौपे गए दायित्व का बखूबी निर्वहन करेंगे। किसी भी साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान नवगठित कमेटी का माला फूल पहनाकर स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें - अयोध्या: अब दवाई ही नहीं, जिला अस्पताल में होगी पढ़ाई भी
