बांदा: मानव श्रृंखला निर्माण व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह 23 जनवरी को

बांदा: मानव श्रृंखला निर्माण व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह 23 जनवरी को

अमृत विचार, बांदा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती अवसर पर मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। जनपदीय व स्थलवार नोडल अधिकारियों को नामित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी। डीएम ने समारोह में स्वयंसेवी संस्था समेत स्काउट, एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं से भागीदारी का आह्वान किया। 

कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम दीपा रंजन ने बताया कि मानव श्रृंखला निर्माण में समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाएगी। 

जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी व समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर, समस्त खंड विकास अधिकारियों को ब्लाक स्तर व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकायों का नोडल नामित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की फोटो भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी कार्यक्रम स्थलों पर एंबुलेंस व चिकित्सों की व्यवस्था करने, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात को यातायात को सुदृढ़ व सुचारू रखने के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षाधिकारी को कार्यक्रम में स्कूल व विद्यालयों की ओर से स्लोगन प्लेकार्ड व बैनर आदि की व्यवस्था करने तथा कार्यक्रम में कक्षा आठ, नौ व 11 के छात्र-छात्राओं को ही प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर.जगत सांई, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

वेयर हाउस का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जिला निर्वाचन कार्यालय में अनेक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस खुलवाकर चेक कराया और व्यवस्थाओं को देखा। सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों को भी चेक कराया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से जानकारी लेते हुए रजिस्टर चेक किया और मौके पर तीन पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात पाये गये।

यह भी पढ़ें:-हापुड़ में भीषण सड़क हादसा : गहरे तालाब में गिरी अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत