जयंत चौधरी ने दिया बृजभूषण सिंह के खिलाफ बड़ा बयान, कहा- मामला रफा दफा नहीं होने देंगे युवा!

जयंत चौधरी ने दिया बृजभूषण सिंह के खिलाफ बड़ा बयान, कहा- मामला रफा दफा नहीं होने देंगे युवा!

लखनऊ। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद  बृजभूषण शरण सिंह पर बुधवार को कॉमनवेल्‍थ खेलों में गोल्‍ड मेडल जीत चुकीं स्‍टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने यौन शोषण का आरोप लगााया है। जिससे उनकी साख दांव पर लग चुकी है। अब इस मामले में जमकर सियासत भी शुरू हो गई है। 

 

इस मामले पर आरएलडी अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि कुश्ती संघ के कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं। खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुल कर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है। कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डाल मामला रफ़ा दफ़ा किया जाता है। लेकिन युवा इस बार नहीं होने देंगे!

बता दें कि विनेश फोगाट ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल कैंप में फेडरेशन के खास कोच महिला खिलाडियों का यौन शोषण करते हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। अध्यक्ष भी कई महिला खिलाड़ियों का शोषण कर चुके हैं। लखनऊ में कैंप लगाया जाता है ताकि अपने घर में शोषण कर सकें, हमारी निजी जिंदगी में दखल देते हैं।  

यह भी पढ़ें:-जंतर-मंतर पर पहलवानों के 'दंगल' का राउंड-2, सरकार की ओर से पहुंचीं बबीता, समाधान होने तक नहीं खेलेंगें पहलवान

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पति की मौत के बाद प्रेग्नेंट हुई महिला, भ्रूण हत्या कराने के चक्कर में गई जान
बरेली: देवचरा में भाजपा पर गरजे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कहा- ये संविधान मंथन का चुनाव है
Loksabha Elections 2024: 'अब नहीं फेंके जाते पत्थर, शान से कश्मीर में लहर रहा है तिरंगा', बदायूं में गरजे अमित शाह
कन्नौज में उड़नदस्ता टीम ने व्यापारी से जब्त किए 4.81 लाख रुपये, बनाता रहा इधर-उधर के बहाने   
रामपुर: जयाप्रदा के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी गवाहों की सूची, अब दोनों मामलों में 14 मई को होगी सुनवाई
मुरादाबाद: तीन साल बाद मिला इंसाफ... बलात्कार के दोषी याकूब को 14 साल की सजा, वादी पर भी कार्रवाई