जयंत चौधरी ने दिया बृजभूषण सिंह के खिलाफ बड़ा बयान, कहा- मामला रफा दफा नहीं होने देंगे युवा!

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद  बृजभूषण शरण सिंह पर बुधवार को कॉमनवेल्‍थ खेलों में गोल्‍ड मेडल जीत चुकीं स्‍टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने यौन शोषण का आरोप लगााया है। जिससे उनकी साख दांव पर लग चुकी है। अब इस मामले में जमकर सियासत भी शुरू हो गई है। 

 

इस मामले पर आरएलडी अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि कुश्ती संघ के कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं। खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुल कर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है। कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डाल मामला रफ़ा दफ़ा किया जाता है। लेकिन युवा इस बार नहीं होने देंगे!

बता दें कि विनेश फोगाट ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल कैंप में फेडरेशन के खास कोच महिला खिलाडियों का यौन शोषण करते हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। अध्यक्ष भी कई महिला खिलाड़ियों का शोषण कर चुके हैं। लखनऊ में कैंप लगाया जाता है ताकि अपने घर में शोषण कर सकें, हमारी निजी जिंदगी में दखल देते हैं।  

यह भी पढ़ें:-जंतर-मंतर पर पहलवानों के 'दंगल' का राउंड-2, सरकार की ओर से पहुंचीं बबीता, समाधान होने तक नहीं खेलेंगें पहलवान

संबंधित समाचार