फर्रुखाबाद में तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की 1.45 करोड़ की संपत्ति को किया गया कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की 1 करोड़ 45 लाख 80 हजार 26 रूपये मूल्य की चल-अचल सम्पत्ति को जब्त कर कुर्क किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को बताया कि फर्रूखाबाद जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह के आदेश पर थाना मऊदरवाजा में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अभियुक्त विजयपाल सिंह निवासी ग्राम बघौना थाना नवाबगंज जनपद फर्रूखाबाद की 1 करोड़ 18 लाख 95 हजार 243 रूपये की कीमती चल-अचल सम्पत्ति तथा इसी क्रम में मोहम्म्दाबाद कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अभियुक्त शिवेन्द्र निवासी ग्राम बरारिख कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद की 26 लाख 44 हजार 500 रूपये की चल-अचल सम्पत्ति एवं राजेपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अभियुक्त इन्द्रपाल निवासी ग्रामधनसुआ कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फर्रूखाबाद की 44,283 रूपये की कीमती चल-अचल सम्पत्ति पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जब्त कर कुर्क की।

विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने धारा 14 (1) उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अन्तर्गत उक्त अपराधियों अभियुक्तों की सम्पत्तियां जब्त कर कुर्क करने के आदेश पारित किया।
इसी आदेश के अनुपालन में उपरोक्त सम्पत्तियां जब्त कर कुर्क की गईं।

यह भी पढ़ें:-Firozabad News: सपा के पूर्व विधायक अजीम भाई समेत 18 नेताओं को दो-दो वर्ष की सजा, जानें मामला

संबंधित समाचार