हल्द्वानीः उत्तराखंड परिवहन निगम के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन की तैयार की रणनीति, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

23 जनवरी से आंदोलन की तैयारी में जुटे पदाधिकारी

हल्द्वानीः उत्तराखंड परिवहन निगम के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन की तैयार की रणनीति, कार्य बहिष्कार की चेतावनी

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन  निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगो को लेकर गुरुवार को रोडवेज परिसर में एक बैठक की। इस बैठक में मोर्चा के कर्मचारियों ने परिवहन निगम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन निगम और कर्मचारियों के बीच तालमेल के साथ काम नहीं हो रहा है।

23 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत

कर्मचारियों द्वारा परिवहन निगम को अपनी मांगों को लेकर लगातार नोटिस दिए जाने के वाबजूद निगम कर्मचारियों के हित में किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं ले रहा है जिसको लेकर अब कर्मचारियों की ओर से 23 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

Read Also: Uttarakhand: पहाड़ से मैदान तक बढ़ेगी ठिठुरन, 48 घंटों में तीन जिलों में बर्फबारी की संभावना

पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार की चेतावनी 

शुरुआत 23 जनवरी को टनकपुर कार्याशाला से होगी। अगले दिन 24 जनवरी को हल्द्वानी और 27 जनवरी को ISBT देहरादून में एक दिवसीय प्रदर्शन करके अगले चरण में 31 जनवरी की मध्य रात्रि से मोर्चे के सभी कर्मचारी पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार की शुरुआत करेंगें। 

मांगे पूरी न होने पर प्रदर्शन जारी रहेगा

और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तक हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस दौरान उत्तराखंड रोड़वेज एम्प्लाइज यूनियन, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराचंल रोडवेज कर्मचारी यूनियन और एस सी एस टी श्रमिक संघ के पदाधिकारी और कर्मचारी  मौजूद रहे।

Read Also: Joshimath Crisis: जोशीमठ में 65-70 फीसदी लोग सामान्य जीवन जी रहे- सीएम धामी - Amrit Vichar