डॉ. बर्क का राजनीति में कोई छोटा कद नहीं है : जियाउर्रहमान
सांसद डॉ. बर्क के बयान पर विधायक इकबाल महमूद की टिप्पणी पर पलटवार, कहा निजी हमला करेंगे तो हमें भी आता है जवाब देना, इकबाल महमूद ने कहा था कि उम्रदराज बर्क राजनीति से सन्यास ले लें
संभल, अमृत विचार। जिले के सपा सांसद व दो विधायकों के बीच रार बढ़ गई है। कुछ दिन पहले सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने मायावती की तारीफ की तो सपा विधायक इकबाल महमूद ने उन पर टिप्पणी की थी। इसके जबाव में गुरुवार को सांसद डॉ. बर्क के पौत्र व कुंदरकी से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने विधायक इकबाल महमूद के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉ. बर्क का राजनीति में कोई छोटा कद नहीं हैं। बहुत से राजनीति करने वालों की अभी इतनी उम्र भी नहीं, जितना समय उन्हें विधायक व सांसद रहते जनता की खिदमत करते हो गया है।
जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि डॉ. बर्क सपा के सांसद हैं और सपा के लिए ही काम कर रहे हैं। 15 जनवरी को वह मॉब लीचिंग को लेकर बयान दे रहे थे। इत्तेफाक से उस दिन बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन भी था। राजनीति में विचारों की लड़ाई होती है, व्यक्तिगत लड़ाई नहीं होती। उसी भावना से उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को जन्मदिन की मुबारकबाद दी थी। सपा के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया था।
विधायक इकबाल महमूद पर निशाना साधते हुए जियाउर्रहमान ने कहा कि डॉ. बर्क पर उंगली उठाने और कटाक्ष करने वाले उनका मुकाबला नहीं कर सकते हैं। डॉ. बर्क ने ईमानदारी से जनता की खिदमत की है। इकबाल महमूद सपा के रहम ओ करम पर विधायक बनते हैं और संभल की जनता उन्हें केवल सपा की वजह से ढो रही है। डॉ. बर्क हमेशा सदन में खुलकर बोलते हैं। अगर विधायक उन पर निजी हमला करेंगे तो हमें जवाब देना आता है।
ये भी पढ़ें:- संभल: प्रवीण तोगड़िया बोले-देश में बहुसंख्यक की उपेक्षा करके नहीं हो सकती राजनीति
