ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ की भारत ने की निंदा, जानें क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ हिन्दू मंदिरों में तोड़ फोड़ किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए इस मामले को ऑस्ट्रेलिया सरकार के समक्ष उठाया है एवं समुचित कार्रवाई की अपेक्षा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया में कुछ मंदिरों में तोड़फोड़ हुई है।

यह भी पढ़ें-  भाजपा, आरएसएस ने देश में नफरत, हिंसा और भय का माहौल बना दिया है: राहुल गांधी

हम इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं। इन घटनाओं की ऑस्ट्रेलिया के नेताओं, सामुदायिक नेताओं एवं धार्मिक संस्थाओं ने भी सार्वजनिक रूप से निंदा की है। प्रवक्ता ने कहा कि मेलबोर्न में हमारे महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय पुलिस के साथ यह मामला उठाया है।

हमने दोषियों के खिलाफ त्वरित जांच करने एवं ऐसी घटनाओं को भविष्य में होने से रोकने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है। इस मामले को ऑस्ट्रेलिया सरकार के समक्ष भी उठाया गया है और हम समुचित कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में अगले पांच दिन शीतलहर की संभावना नहीं: मौसम विभाग

संबंधित समाचार