वाराणसी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,सीएम योगी ने किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम वाराणसी पहुंच गये है। उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

बावतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। उसके बाद ताज होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार सुबह जेपी नड्डा गाजिपुर जायेंगे। वहां कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा का गाजीपुर दौरा 2024 के लोकसभा चुनाव के शंखनाद की पहली तस्वीर के रूप में देखा जा रहा है। एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जेपी नड्डा का स्वागत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ किया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : सरयू तट पर 10 एकड़ में बसेगी टेंट सिटी, कुंभ जैसा दिखाई देगा नजारा

संबंधित समाचार