रायबरेली: तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, दो घायल, एक की हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पुलिस ने जब्त की बंदूक, कानूनी कार्यवाही शुरू

महराजगंज /रायबरेली, अमृत विचार। हर्ष फायरिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध होने के बाद भी हर्ष फायरिंग का चलन बढ़ता ही जा रहा है। ताज़ा मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे नरेठ मजरे कोटवा मोहम्मदाबाद का है। जहां  तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करते समय दो युवक पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से एक युवक को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे नरेठ मजरे कोटवा मोहम्मदाबाद गांव निवासी राम अवध यादव के बेटे शशांक यादव का गुरुवार को तिलक था।देर शाम तिलक समारोह में दोनों पक्षों के बीच हंसी-खुशी का माहौल चल रहा था। तिलक कार्यक्रम के समय शशांक यादव के भाई कृपाशंकर यादव ने अपने पिता की सिंगल बैरेल बंदूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग करते समय अचानक बंदूक का ट्रिगर दब जाने से बंदूक से चली गोली के छर्रे भीड़ में सामने खड़े हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बल्दूपुर गांव निवासी अभिषेक यादव पुत्र स्वर्गीय राम कुमार यादव व कोतवाली क्षेत्र के पूरे बिंदा सिंह मजरे रसेहता गांव निवासी धनंजय सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेश सिंह के पैर में लग गए और वह दोनों वहीं जमीन पर गिर पड़े। अचानक हुई घटना से हड़कंप मच गया जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां अभिषेक यादव की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंदूक को ज़ब्त करते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -अलीगढ़ में Love Marriage के बाद कपल में Education ने कराया तलाक, जानें क्या है मामला

 

संबंधित समाचार