30 जनवरी को बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन चुनाव, तैयारियों में जुटा भाजपा-सपा खेमा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली मुरादाबाद खण्ड स्नानत निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 30 जनवरी को सम्पन्न होना है, जिसको लेकर शासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सपा और भाजपा खेमे में इसको लेकर मतदाताओं को रिझाने की होड़ लगी है।

यह भी पढ़ें- बरेली : फरीदा बेगम की हत्या का खुलासा ना होने पर IMC ने जाहिर की चिंता, दिया 2 दिन का अल्टीमेटम 

रामपुर से लेकर मुरादाबाद तक सभी बड़े नेताओं ने बरेली में तैयारियों को लेकर डेरा डाला हुआ है। सभी अपने आप को प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा कर रहे हैं। भाजपा और सपा की कड़ी टक्कर है। भाजपा के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिवप्रताप सिंह दोनों ही अपने आप को मजबूत बता रहे हैं। 

प्रशासन ने भी इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र- 2023 हेतु दिनांक 30 जनवरी  को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं, वोटरों को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है 

ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा।

वह इसके लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लालसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान-पत्र, सांसदों/विधायकों/ पार्षदों को जारी किये गये सरकारी पहचान-पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें सम्बन्धित शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र,विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री / डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को पहचान पत्र के तौर पर लेकर आ सकता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना फ्लाईओवर का काम रुका, सांसद गंगवार ने की नाराजगी जाहिर

संबंधित समाचार