मुरादाबाद : 110 करोड़ की लागत से चक्कर की मिलक में बनेगा एसटीपी, जीए इंफ्रा लिमिटेड को सौंपी गई निर्माण की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

तैयारी : 1.7 हेक्टेयर में बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फरवरी में शुरू होगा काम

मुरादाबाद, अमृत विचार। दूसरे जोन की सीवर लाइन को जोड़ने के लिए चक्कर की मिलक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है। इसके निर्माण पर 110 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके बाद रामगंगा में गिरने वाले नालों को बंद करके इससे जोड़ दिया जाएगा।

नमामी गंगे योजना के तहत नदियों को स्वच्छ करने का अभियान चल रहा है। इसके तहत गंदे पानी को नदियों में गिरने से रोका जा रहा है। अभियान के तहत महानगर में जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाई जा रही हैं। इसके लिए महानगर को चार सेक्टर में बांटा गया है। पहले चरण में पहले सेक्टर काम पूरा कर लिया गया है। इसके लिए हनुमान मूर्ति तिराहे के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया गया है। इसमें सेक्टर वन की सीवर लाइनों को जोड़कर पानी साफ किया जा रहा है। इस एसटीपी की क्षमता 80 लाख लीटर पानी प्रतिदिन फिल्टर करने की क्षमता है। 

परियोजना अधिकारी सैयद तारिक अली ने बताया कि सेक्टर दो में सीवर लाइन डालने का काम 2022 में शुरू होना था मगर नगर निगम ने एसटीपी के लिए जगह ही उपलब्ध नहीं कराई। पहले सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के पास श्मशान घाट के नजदीक जगह उपलब्ध कराई गई थी। मगर किसी कारण से वहां काम शुरू नहीं हो सका। अब चक्कर की मिलक में एसटीपी के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है। जल निगम के अधिशासी अभियंता फराहीम अहमद ने बताया कि 1.7 एकड़ में बनने वाली एसटीपी पर 110 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी क्षमता 25 एमएलडी (मीलियन लीटर प्रतिदिन) होगी। इसके निर्माण की जिम्मेदारी जीए इंफ्रा लिमिटेड को सौंपी गई है। कंपनी ने चिह्नित स्थान पर चहारदीवारी कर दी है। फरवरी में काम शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : दूरदृष्टि दोष के चालक चला रहे वाहन, खतरे में डाल रहे जीवन

संबंधित समाचार